खूंटी. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हो गया. यह प्रशिक्षण झारखंड शिक्षा परियोजना खूंटी और स्वास्थ्य विभाग खूंटी के संयुक्त प्रयास से तथा सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से आयोजित किया गया था. प्रशिक्षण के चौथे चरण में जिले के 100 शिक्षकों ने भाग लिया. कुल 14 बैच के माध्यम से 700 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. प्रशिक्षण में सभी मध्य विद्यालयों से दो-दो शिक्षकों और माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक के चार-चार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षित शिक्षक अपने विद्यालयों में आरोग्य दूत की भूमिका निभायेंगे. जो आगामी माह से प्रत्येक मंगलवार को अपने-अपने विद्यालयों के सभी 6-12 तक की सभी कक्षाओं में सत्र का संचालन करेंगे. प्रशिक्षक के रूप में साधन सेवी नरेश कुमार महतो, संजय एलरिक इक्का, नीरज पाठक, राजेश तिर्की, ललित किशोर नाग, जॉय स्मृति केरकेट्टा, अनिता खाखा, ललित कुमार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

