प्रतिनिधि, तोरपा.
तोरपा महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति तोरपा एफपीओ ने किसान पाठशाला में स्थापित मडुआ व दाल प्रोसेसिंग यूनिट का उदघाटन गुरुवार को जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित होने से किसानों को काफी लाभ होगा. किसान इसका लाभ उठायें. कहा कि प्रोसेसिंग के बाद उत्पाद का मूल्य बढ़ जाता है, जिसका फायदा किसानों को मिलता है. एफपीओ की अध्यक्ष एतवारी देवी ने बताया कि अभी यहां पर दाल व मडुआ की प्रोसेसिंग की जा रही है. प्रोसेसिंग के बाद मडुआ का आटा तैयार किया जा रहा है. वर्तमान में 50 रुपये प्रतिकिलोग्राम की दर से मडुआ आटा यहां मिल रहा है. मौके पर दियांकेल पंचायत की मुखिया शिशिर तोपनो, इफको के मार्केटिंग झारखंड हेड चंदन कुमार व एसपी समदर्शी, प्रदान के रवि रंजन, आदित्य कुमार, जैक्सन रंजन प्रजापति आदि उपस्थित थे.जैविक खेती दिया गया जोर :
किसान पाठशाला में इफको ने कार्यशाला आयोजित की. कार्यशाला में इफको द्वारा तैयार नैनो यूरिया, डीएपी आदि जानकारी किसानों को दी गयी. कार्यशाला में जैविक खेती के फायदे बताये गये. कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी ने जैविक खेती पर जोर दिया. कहा कि किसान जैविक खेती को अपनायें.किसान पाठशाला में दाल व मडुआ प्रोसेसिंग यूनिट का उदघाटन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

