10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूरे जिले में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह

शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे जिले का माहौल दुर्गामय है.

खूंटी. शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे जिले का माहौल दुर्गामय है. हर ओर माता दुर्गा के भक्ति गीत बज रहे हैं. पूजा-पंडाल, मंदिर और घरों में लोग मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं. मंगलवार को श्रद्धालुओं ने महाअष्टमी की पूजा की. इस अवसर पर पूजा पंडाल सहित अन्य स्थानों पर विधि-विधान के साथ पूजा की गयी. पूरे दिन पूजा का सिलसिला लगा रहा. शाम होने के बाद श्रद्धालु मां के दर्शन को माता के दरबार पहुंचे. शहर में बने पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दिव्य स्वरूप देख कर भक्त निहाल हुये. पूजा पंडालों में माता के दर्शन को लेकर बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी. देर रात तक भक्त पंडालों में पहुंचते रहे. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस मुस्तैद रहे. दिन से ही सभी स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात रहे. वरीय अधिकारी व्यवस्था पर नजर बनाये रखे हुए थे. पूरे शहर का सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है.

हर पंडाल की अपनी खूबी

शहर में बने सभी पूजा पंडाल अपनी-अपनी खूबियों से श्रद्धालुओं को लुभा रहे हैं. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति पिपराटोली में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा लोगों को खूब भा रही है. सार्वजनिक श्री दुर्गा मंदिर मिश्रटोली में मां दुर्गा के नौ रूपों की प्रतिमा लोगों को आकर्षित कर रही है. यहां आकर्षक विद्युत सज्जा भी लुभा रही है. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नेताजी चौक के पूजा पंडाल में महाभारत की थीम लोगों को खूब भा रही है. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर भगत सिंह चौक में बना पूजा पंडाल बेहद आकर्षक है. वहीं प्रतिमा भी खूब शोभ रही है. यूथ क्लब मेन रोड खूंटी, अलबर्ट एक्का क्लब तोरपा रोड, श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति खूंटीटोली में के पंडाल भी आकर्षक हैं. हरि मंदिर में बंग परंपरा और चौधरी मंडप में वर्षों पुरानी परंपरा की झलक दिख रही है. श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बाजार टांड़ में की पंडाल आकर्षक और भव्य है. मां की आकर्षक प्रतिमा सभी को आशीष दे रही है.

हेडिंग ::: खूंटी में श्रद्धा-भक्ति और मेले की मस्ती का संगम

स्लग ::: कहीं पंडाल तो कहीं की प्रतिमाएं श्रद्धालुओं को कर रहे आकर्षित

दिन भर पूजा-उपासना और देर रात तक मेले का लुत्फ ले रहे लोग

भीड़ के साथ बढ़ी पुलिस की सतर्कता, चप्पे-चप्पे की निगरानीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel