10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महात्मा गांधी को जिला प्रशासन ने दी श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर खूंटी के दतिया में नगर पंचायत खूंटी की ओर से समारोह का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, खूंटी.

महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर खूंटी के दतिया में नगर पंचायत खूंटी की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. दतिया के गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्य रूप से उपायुक्त आर. रॉनिटा, सीएस डॉ नागेश्वर मांझी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सृष्टि दिप्रिया मिंज सहित अन्य अधिकारियों ने माल्यार्पण किया. उपायुक्त ने महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया. वहीं सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी.कहा कि महात्मा गांधी ने ऐसे भारत का सपना देखा था जो न केवल आजाद हो, अपितु स्वच्छ और विकसित भी हो. इस अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेने की आवश्यकता है कि स्वैच्छिक रूप से स्वच्छता एवं साफ-सफाई की दिशा में कार्य करेंगे. उपायुक्त ने उत्कृष्ट कार्य करनेवाले सफाई मित्र, जल सहिया समेत अन्य को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. साथ ही उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया. वहीं स्वच्छता को लेकर विद्यालयों में आयोजित हुए निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया.

कांग्रेस ने महात्मा गांधी को किया याद :

जिला कांग्रेस कमेटी ने सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को याद किया. सांसद कालीचरण मुंडा, जिलाध्यक्ष रवि मिश्र सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र में पुष्प अर्पित किया. सांसद ने कहा कि दोनों महान विभूतियों को देश के प्रति इतना बड़ा प्रेम था कि सब कुछ त्याग कर विदेश से आकर देश सेवा किया. देश को आजादी दिलायी. जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि दोनों महान विभूतियों के त्याग और बलिदान का कारण है कि हम आज आजाद भारत में निवास कर रहे हैं. मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गोप, सांसद प्रतिनिधि पांडेया मुंडा, नइमुद्दीन खां, विक्रम नाग, हेलेन तिड़ू, रामकृष्ण चौधरी, अजय कुमार साहू, मीनाक्षी तोपनो, सुषमा भेंगरा, बंधु महतो, जेम्स तोपनो, विमल तोपनो, धूमेश लोहरा, क्रिस्टीना कोनगाड़ी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel