19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रनिया के पूजा पंडाल में उमड़े श्रद्धालु

श्री श्री मां दुर्गा पूजा समिति ब्लॉक चौक रनिया में मंगलवार को अष्टमी की पूजा धूमधाम से की गयी.

रनिया. श्री श्री मां दुर्गा पूजा समिति ब्लॉक चौक रनिया में मंगलवार को अष्टमी की पूजा धूमधाम से की गयी. पूजा पंडाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये और पूजा-अर्चना की. समिति द्वारा इस वर्ष भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. समिति के अध्यक्ष उज्जवल चौधरी ने बताया कि लगभग ढाई लाख रुपये की लागत से पंडाल, विद्युत साज-सज्जा और प्रतिमा का निर्माण किया गया है. पूजा पंडाल में माता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. नवमी को भी भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. इसे देखते हुए विधि-व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल ने कहा कि असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को प्रदान करें. इधर मरचा और अम्मापखनों के पूजा पंडालों में भी काफी भीड़ उमड़ रही है. पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल है. समिति के सूरज नाग, विजय राम, रितेश नाग, राहुल नाग, शिव केसरी, धीरज शर्मा, दिनेश साहू, रितेश चौधरी, कमलेश दास, आकाश साहू, रघुवीर चौधरी सहित अन्य पूजा संचालन में योगदान दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel