प्रतिनिधि, तोरपा.
झारखंड राज्य किसान सभा के राज्यव्यापी आह्वान पर गुरुवार को खूंटी जिला किसान सभा ने प्रखंड के रोन्हे, लतौली, हुसीर, गोपला, कुमांग आदि गांवों के किसानों ने बीज और बिजली विधेयक की प्रतियां जलायी. किसान विरोधी बीज और बिजली विधेयक वापस लो, बीज और बिजली कारपोरेट के हवाले नहीं चलेगा, मोदी सरकार हाय हाय आदि नारे लगाये गये. मुख्य वक्ता के रूप में कौंसिल सदस्य प्रदीप गुड़िया ने कहा कि किसान विरोधी बीज और बिजली विधेयक का झारखंड सहित देशभर में तीखा विरोध होगा. मोदी सरकार द्वारा लाये गये दोनों विधेयक कृषि क्षेत्र को कारपोरेट कंपनियों के हाथों में सौंपने की तैयारी है. इस अवसर पर जिला किसान कौंसिल सदस्य कल्याण गुड़िया, संतोष बोदरा, रामजन बोदरा, रेजन बोदरा, गोमया होरो, जुलियस टोपनो, गोपी स्वांसी, अरुण बरजो, लुकस बोदरा, रोयन बारला, इमेल टोपनो, मसीह हेमब्रम, अमित होरो, पूनम बोदरा, एनेम बोदरा, हालेन गुड़िया, दिलीप बारला, आसरीय गुड़िया, जोसेफ गुड़िया आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

