खूंटी.
समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिसमें गत एक माह के दौरान खनिज पदार्थों के अवैद्य खनन एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर की गयी कार्रवाई का उपायुक्त ने समीक्षा की. उन्होंने खनिजों के अवैध खनन स्थलों को चिह्नित कर जिला खनन टास्क फोर्स टीम आपस में समन्वय बनाकर अवैद्य खनन एवं परिवहन के मार्गों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. कहा कि विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान लायें. मौके पर पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, एसडीओ, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता सहित अन्य उपस्थित थे.जिला खनन टास्क फोर्स की बैठकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

