बुंडू. पंच परगना किसान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा गोद लिये गये गांव भोरंगाडीह में चल रहे सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए स्वच्छता हेतु श्रमदान किया. इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने व्यापक जनसंपर्क किया और ग्रामीणों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए जागरूक किया. स्वास्थ्य शिविर में गाँव के 120 ग्रामीणों की जांच एवं चिकित्सा नहीं हो सकी थी, इसके लिए ग्रामीणों ने पुनः शिविर आयोजित करने का करने का निर्णय लिया. शिविर के छठे दिन पुनः स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ लिया. कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ तारकेश्वर कुमार, डाॅ आराधना तिवारी एवं संगीता जायसवाल के अलावा स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

