19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिरसा मुंडा और महात्मा एनडी ग्रोवर की जयंती पर लगा बाल मेला

महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया.

बुंडू. महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल में झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ, भगवान बिरसा मुंडा तथा महात्मा नारायण दास ग्रोवर की जयंती के अवसर पर भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया. विद्यालय परिसर में रंग-बिरंगी सजावट, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, खेलकूद गतिविधियों और छात्रों द्वारा संचालित विभिन्न आकर्षक स्टॉलों से उत्सवमय दिखाई दिया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भगवान बिरसा मुंडा की विरासत और उनकी वीरता पर आधारित नृत्य-गीत प्रस्तुत किये. इसके साथ ही महात्मा नारायण दास ग्रोवर के शिक्षा और सामाजिक मूल्यों में किये गये योगदान को भी विशेष रूप से याद किया गया. कला प्रदर्शनी, मॉडल प्रदर्शन, मनोरंजक खेल और फूड कॉर्नर ने बच्चों और अभिभावकों का खूब ध्यान आकर्षित किया. मेले का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और टीम वर्क को बढ़ावा देना था. जो पूरे आयोजन में स्पष्ट रूप से झलका. अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य दीपक कुमार के प्रेरणादायी उद्बोधन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने बच्चों को संस्कार, शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel