23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुंडू विधायक ने दो सड़कों की आधारशिला रखी

स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा ने 4:30 करोड़ की लागत से बननेवाली दो सड़कों के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी.

बुंडू. स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा ने 4:30 करोड़ की लागत से बननेवाली दो सड़क बुंडू प्रखंड स्थित पांचा गांव से तैमारा दो किलोमीटर लंबाई और दलकीडीह से जामटोली तक ढाई किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. इस मौके पर ग्रामीणों को संबंध करते हुए विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा गांव के लोगों के अनुसार चिर परिचित मांगों को पूरा किया जा रहा है. सड़क निर्माण के अलावा अन्य विकास कार्य निरंतर किया जा रहे हैं. पांच वर्षों में क्षेत्र का कायाकल्प बदल जायेगा. अंत में विधायक विकास मुंडा ने कहा कि प्रत्येक गांव को पक्की सड़कों से जोड़ा जायेगा. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर मुंडा, पूर्व प्रमुख शिवनाथ मुंडा, जिला परिषद सदस्य भवानी मुंडा, विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, प्रदीप मुंडा, प्रोफेसर अजीत महतो, बसु सेठ, प्रदीप कुमार महतो, गोपाल भगत, छोटू सिंह मुंडा, मोनू जायसवाल अरविंद कुमार, निरंजन यादव, अलिंद लोहार, राजेंद्र सिंह मुंडा, मानकी शशि भूषण सिंह मुंडा, सहायक अभियंता वीरेंद्र राम के अलावा बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel