तमाड़. झारखंड सरकार द्वारा स्वीकृत पेसा नियमावली एवं रुढ़ी प्रथा के संवैधानिक अधिकार विषय पर कार्यशाला का आयोजन आठ जनवरी गुरुवार को किया जाएगा. कार्यशाला का आयोजन करकरी नदी तट झंटगांव में सुबह ग्यारह बजे से किया जाएगा. कार्यशाला में तमाड़ विधानसभा के समस्त जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, पाहन, वरिष्ठ नागरिकों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल होंगे. आयोजकों की ओर से बताया गया कि कार्यशाला में आदिवासी रूढ़ी एवं परंपरागत व्यवस्था से जुड़े विषयों पर विशेष चर्चा की जाएगी और संवैधानिक अधिकारों की जानकारी दी जाएगी. कार्यशाला में झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुआ तथा मंत्री चमरा लिंडा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे. वहीं कार्यक्रम में तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा भी शामिल होंगे. कार्यशाला का आयोजन पांच परगना आदिवासी बुद्धिजीवी मंच की ओर से किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

