तोरपा. भारत तोरपा मंडल द्वारा गुरुवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर नगर भवन तोरपा में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अटल जी की फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्पाजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर अटल जी को याद करते हुए भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष जायसवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान भारतीय राजनेता, कवि और पत्रकार थे, जिन्होंने तीन बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया और भारतीय जनसंघ तथा भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे. उन्हें उनकी ओजस्वी वाकपटुता, राष्ट्र के प्रति समर्पण, परमाणु परीक्षणों और स्वर्णिम चतुर्भुज जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि अटलजी राजनीति के संत थे. उनके जीवन से हम सबको प्रेरणा लेने की जरूरत है.
मंडल अध्यक्ष का हुआ स्वागत :
कार्यक्रम में नव चयनित तोरपा मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. शशांक राय, भगीरथ राय आदि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सुबोध गुप्ता को माला पहनाया. मौके पर रामानंद साहू, भगीरथ राय, दीपक तिग्गा, शशांक शेखर राय, संजय साहू , नीरज जायसवाल, दिलीप सिंह, कैलास कांशी, मुकेश गुप्ता, रूपेश गुप्ता, महाबीर साहू, शिवनारायण शाहदेव आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

