तमाड़. प्रखंड के आमलेशा पंचायत सचिवालय में फाइलेरिया मुक्त पंचायत बनाने को लेकर पंचायत स्तरीय मिशन एमडीए स्कॉड टीम का गठन किया गया. बैठक में जानकारी दी गयी कि 10 फरवरी से 25 फरवरी तक फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का विशेष अभियान चलाया जायेगा. अभियान के दौरान घर घर जाकर लाभुकों को दवा खिलायी जायेगी, ताकि पंचायत को फाइलेरिया मुक्त बनाया जा सके. कार्यक्रम में मुखिया हरीश चन्द्र मुंडा ने कहा कि अभियान को सफल बनाने में पंचायत प्रतिनिधियों व स्वास्थ्य कर्मियों की अहम भूमिका होगी. ग्राम प्रधान कंचन मुंडा ने ग्रामीणों से अपील की कि वे दवा का सेवन अवश्य करें और स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें. बैठक में वार्ड सदस्यगण, सभी सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया के साथ सीएचओ पुष्पा कुमारी, एएनएम मधु कच्छप एवं पिरामल टीम के प्रोग्राम ऑफिसर संजय कुमार महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

