तमाड़. झारखंड आंदोलनकारी सह आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता सह तमाड़ प्रभारी हीरालाल दास की माता सरुबाला देवी की लंबी बीमारी के बाद शनिवार को मौत हो गयी. पुंडीदिरी गांव निवासी हीरालाल दास की दिवंगत माताजी 72 वर्ष की थीं. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गईं. करकरी नदी तट स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन पर आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं सहित शुभचिंतकों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है. इनमें जगदीश गुप्ता, कन्हाई महतो, अनिल किशोर महतो, जगदीश महतो, राजकुमार गुप्ता, दुर्गाचरण महतो, हरदेव महतो, लक्ष्मीनारायण मुंडा, सुधीर दास, धनेश्वर महतो, विश्वनाथ महतो, संतोष कुम्हार आदि लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

