बुंडू.
अधिवक्ता समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है. जो लोगों के न्याय के लिए संघर्ष करता है. उक्त बातें झारखंड आंदोलनकारी ललित कुमार महतो ने बार एसोसिएशन भवन में अधिवक्ता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही. सभी अधिवक्ताओं ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन पर नमन किया और संविधान की रक्षा न्याय के लिए काम करने का संकल्प लिया. मौके पर अध्यक्ष रामचरण महतो, उपाध्यक्ष आनंद राम महतो, महासचिव शिव शंकर महतो, रितेश कुमार जायसवाल, दुर्गा प्रसाद राय, संजय मुखर्जी, अनुप कुमार जायसवाल, नेहा सेठ, विशेश्वर प्रसाद, बासुदेव प्रमाणिक आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

