Advertisement
1.75 लाख रुपये जुर्माना वसूला
डकरा : एनके एरिया में परिवहन विभाग, प्रदूषण विभाग और खनन विभाग के संयुक्त टॉस्क फोर्स की टीम ने गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया. डकरा जीएम ऑफिस के समीप टीम ने क्षमता से अधिक कोयला लदे हाइवा डंपर को पकड़ा. पकड़े गये वाहनों के कागजात, माइनिंग चलान मालिकों द्वारा पेश नहीं करने और ओवर […]
डकरा : एनके एरिया में परिवहन विभाग, प्रदूषण विभाग और खनन विभाग के संयुक्त टॉस्क फोर्स की टीम ने गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया. डकरा जीएम ऑफिस के समीप टीम ने क्षमता से अधिक कोयला लदे हाइवा डंपर को पकड़ा. पकड़े गये वाहनों के कागजात, माइनिंग चलान मालिकों द्वारा पेश नहीं करने और ओवर लोड कोयला होने से टीम ने वाहन मालिकों से 1 लाख 75 हजार रुपये जुर्माना वसूला.
जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने बताया कि हमलोगों को शिकायत मिली थी कि खलारी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वाहन अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा है. इसी के आलोक में टीम गठित कर अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा. वहीं जिला खनन पदाधिकारी योगेन्द्र बड़ाइक ने कहा कि अवैध उत्खनन के खिलाफ भी जोर-शोर से अभियान चलाया जा रहा है. बाद में तीनों विभाग व सीसीएल के अधिकारी के बीच बैठक हुई. जिसमें ओवर लोडिंग और प्रदूषण रोकने से संबंधित चर्चा की गयी. डीटीओ ने साफ तौर पर कहा कि झारखंड में चलनेवाले अन्य राज्य का निबंधन वाहन को पीए करा कर टैक्स देना होगा, तभी वाहन चल सकेंगे. बिना पीए कराये वाहन पकड़े गये तो 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement