22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यात्री बसें नहीं चलीं

खूंटी : माओवादियों का भारत बंद कराने का असर जिले पर भी पड़ा. क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रही, वहीं खूंटी से रांची, सिमडेगा, चक्रधरपुर व अन्य कई जगहों के लिए यात्री बसें नहीं चली. इससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई. लंबी दूरी की उक्त बसों के न चलने से लोग गंतव्य को रवाना […]

खूंटी : माओवादियों का भारत बंद कराने का असर जिले पर भी पड़ा. क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रही, वहीं खूंटी से रांची, सिमडेगा, चक्रधरपुर व अन्य कई जगहों के लिए यात्री बसें नहीं चली.
इससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई. लंबी दूरी की उक्त बसों के न चलने से लोग गंतव्य को रवाना नहीं हो सके. खूंटी से रांची, मुरहू, तोरपा आदि जगहों के लिए यात्रियों ने छोटे वाहनों का सहारा लिया. खूंटी-तमाड़ पथ सहित खूंटी के कचहरी परिसर में सन्नाटा रहा. सुरक्षा के बाबत पुलिस की क्षेत्र में सघन गश्त पूरे दिन जारी थी. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, एसडीपीओ रणवीर सिंह, डीएसपी विजय लांगुरी, निरीक्षक कमल किशोर, थानेदार अहमद अली क्षेत्र में स्वयं सदल-बल गश्त करते दिखे. निकटवर्ती प्रखंडों मुरहू, अड़की, कर्रा में भी बंद की सूचना मिली है.
सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध : बंद से निबटने के लिए पुलिस ने नेताजी चौक, भगत सिंह चौक, बाजारटांड़ में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
रनिया. माओवादियों द्वारा बंद का रनिया व आसपास के इलाकों में व्यापक असर देखा गया. इस दौरान क्षेत्रों से बड़े व छोटे वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद रहा. दिन भर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. लोग अपने गंतव्य की ओर पैदल जाते देखे गये. बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
सोनाहातू. माओवादियों का आहूत बंद से सोनाहातू वे राहे प्रखंंड के बाजार नहीं खुले. यात्री वाहनों का परिचालन ठप रहा. बुंडू-राहे-सिल्ली तथा सोनाहातू-बुंडू चलनेवाले यात्री वाहन नहीं चले. अधिकांश सरकारी स्कूल बंद रहे. प्रखंड कार्यालय खुले रहे, लेकिन कर्मचारी नहीं पहुंचे.
बुंडू. भाकपा माओवादी द्वारा आहूत भारत बंद को लेकर बुधवार को बुंडू सहित पूरे पंच परगना क्षेत्र के बाजार नहीं खुले. बस स्टैंड से खुलनेवाली छोटी-बड़ी बसों का परिचालन नहीं हुआ. सरकारी कार्यालय खुले, लेकिन लोगों की उपस्थिति नगण्य रही.
तमाड़. नक्सली के भारत बंद से लोगों को काफी परेशानी हुई. रांची-टाटा मार्ग पर एक भी सवारी वाहन नहीं चले. प्रखंड कार्यालय आम दिनों की तरह खुला रहा, परंतु लोगों की उपस्थिति नहीं के बराबर रही. चौक-चौराहों की सभी दुकानें बंद रही. तमाड़ पुलिस दिन भर गश्त करती रही. समाचार लिखे जाने तक कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel