ग्रामीणों व बच्चों को दिये गये जरूरत के सामान
मैक्लुस्कीगंज : ग्रामीणों को स्वरोजगार मिले, इसके लिए केंद्र सरकार प्रयासरत है. सशस्त्र सीमा बल 26वीं वाहिनी इ-कंपनी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही है. उक्त बातें मंगलवार को आयोजित प्रमाण पत्र व प्रशिक्षण संबंधी कीट वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी डाॅ राजेश कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि एसएसबी व जनता एक-दूसरे के पूरक हैं.
एसएसबी जनता के हर सुख-दुख का साथी है. जनता बेझिझक अपनी समस्याएं एसएसबी के समक्ष रखें. डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने एसएसबी के कार्यों को गरीबों के लिए वरदान बताया. कार्यक्रम में राजकीयकृत मध्य विद्यालय हेसालौंग में सुलभ शौचालय का उदघाटन कर उसे स्कूल परिवार को सौंपा गया. विगत दो महीने से चल रहे महिलाओं के लिए सिलाई व बच्चों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का समापन समारोह में सर्वश्रेष्ठ पांच प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र व सिलाई मशीन दी गयी. साथ ही स्कूली बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री दी गयी. मंच संचालन एसएसबी के सहायक कमांडेंट विकास जायसवाल ने किया. मौके पर ग्रामीणों व पशुओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
