15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटी, कर्रा व अड़की में निकाला मशाल जुलूस, झारखंड बंद आज

सोमा मुंडा हत्याकांड के शूटरों को गिरफ्तार करने की मांग

प्रतिनिधि, खूंटी.

एदेल संगा पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध और शूटरों को गिरफ्तार करने सहित अन्य मांग को लेकर 17 जनवरी को आहूत बंद को सफल बनाने के लिए शुक्रवार की संध्या मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान खूंटी में आदिवासी समन्वय समिति के सदस्यों ने मशाल जुलूस निकालकर लोगों को बंद को सफल बनाने की अपील की. मशाल जुलूस करम अखाड़ा से निकलकर भगत सिंह चौक, नेताजी चौक तक गया. इसके बाद वापस करम अखाड़ा आकर समापन हुआ. इस दौरान सोमा मुंडा के शूटरों को गिरफ्तार करने और उन्हें फांसी देने की मांग की गयी. मौके पर समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रभात मुंडा, केंद्रीय संयोजक मार्शल बरला, महादेव मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

कर्रा में निकाला गया मशाल जुलूस

कर्रा.

प्रखंड के मिशन चौक से शुक्रवार शाम को संयुक्त पड़हा संघ और आदिवासी संगठन ने संयुक्त रूप से एदेल संगा पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध और बंद को सफल बनाने को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस में सैकड़ों लोग मशाल लेकर मिशन चौक से कर्रा थाना चौक, मस्जिद चौक से पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए कर्रा मिशन मोड़ पहुंचकर जुलूस संपन्न हुआ. जुलूस के माध्यम से शनिवार को आहूत झारखंड बंद को सफल बनाने की अपील की गयी. मशाल जुलूस में शिबू होरो, होरो पड़हा देवान सुनील होरो, मुखिया रश्मि लकड़ा, विजय होरो, अमित होरो, लोरेंस होरो सहित सहित अन्य शामिल थे.

अड़की में निकला मशाल जुलूस :

17 जनवरी को आहूत बंद को सफल बनाने के लिए अड़की में भी शुक्रवार की शाम मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस निकालकर लोगों को बंद को सफल बनाने की अपील की गयी.

सोमा मुंडा हत्याकांड के शूटरों को गिरफ्तार करने की मांगB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel