15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 127 एचआइवी संक्रमित

खूंटी जिले में एचआइवी से ग्रसित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

प्रतिनिधि, खूंटी.

खूंटी जिले में एचआइवी से ग्रसित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता गहराती जा रही है. वर्तमान आंकड़ों के अनुसार खूंटी जिले में एचआइवी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 127 हो गयी है. इनमें बड़ी संख्या युवाओं की है. जिले से रोजगार के लिए बाहर पलायन करने वाले मजदूरों की संख्या अधिक होने के कारण भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. इसके अलावा कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अब तक जांच नहीं करायी है या जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बावजूद इलाज और परामर्श से दूर हैं. सदर अस्पताल में नियमित जांच के दौरान हाल ही में दो युवाओं में एचआइवी संक्रमण की पुष्टि हुई है. दोनों को समय रहते परामर्श और उपचार शुरू करने की सलाह दी गयी थी. लेकिन उनकी ओर से लापरवाही बरती जा रही है. आइसीटीसी काउंसलर कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि रक्त जांच के दौरान दोनों युवाओं में एचआइवी के संकेत मिले थे. रिपोर्ट के बाद उन्हें एआरटी सेंटर जाकर काउंसलिंग, पुष्टि जांच, नियमित दवा लेने और संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी दी गयी थी. वे अस्पताल से चले गये और अब संपर्क में नहीं हैं. उन्होंने एचआइवी-एड्स से बचे रहने के लिए सुरक्षित यौन व्यवहार अपनाने, समय पर जांच करायें. इलाज में लापरवाही नहीं बरतने और संक्रमित व्यक्तियों के साथ भेदभाव नहीं करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जागरूकता, जिम्मेदारी और सही जानकारी ही एचआइवी के बढ़ते खतरे को रोकने का प्रभावी उपाय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel