Advertisement
रवींद्र नाथ चुने गये सचिव
मुरी : हिंडालको इंप्लाइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मतों की गिनती देर रात तक पीठासीन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार नायक की देखरेख में हिंडालको अलुमिना क्लब में की गयी. सचिव पद के लिए रवींद्र नाथ महतो सर्वाधिक 202 मत लाकर विजयी रहे. वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए लाल एसपी सिंह 263 व […]
मुरी : हिंडालको इंप्लाइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मतों की गिनती देर रात तक पीठासीन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार नायक की देखरेख में हिंडालको अलुमिना क्लब में की गयी. सचिव पद के लिए रवींद्र नाथ महतो सर्वाधिक 202 मत लाकर विजयी रहे. वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए लाल एसपी सिंह 263 व निर्देशक पद पर बलराम महतो 313 मत लाकर विजयी घोषित हुए. अमरजीत यादव 245 व अरुण सोनार 221 मत लाकर निर्देशक बने.
विजयी प्रत्याशियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया. चुनाव संपन्न कराने में सुरेंद्र उपाध्याय, शशिभूषण प्रसाद, दीपनारायण सिंह, प्रमोद चौधरी, राजेश कुमार, बांके बिहारी सिंह, गोपाल कोइरी, धनीराम महादानी, भोपाल कुशवाहा, ए कुमार, ओपी के सहायक अवर निरीक्षक राधेश्याम राय, सोसाइटी के सदस्य समेत हिंडालको के अधिकारी, सुरक्षा कर्मी की उल्लेखनीय भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement