Advertisement
मदरसा को हरसंभव मदद
पिपरवार : बहेरा स्थित मदरसा इमदादुल उलूम के तत्वावधान में आयोजित जलसा-ए-शिरातून नबी बुधवार की देर रात संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता इकबाल हुसैन व संचालन कासिम उर्फ मुन्ना ने किया. सिमरिया विधायक सह झारखंड मार्केटिंग बोर्ड अध्यक्ष गणेश गंझू बतौर मुख्य अतिथि व पिपरवार जीएम एसएस अहमद विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. […]
पिपरवार : बहेरा स्थित मदरसा इमदादुल उलूम के तत्वावधान में आयोजित जलसा-ए-शिरातून नबी बुधवार की देर रात संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता इकबाल हुसैन व संचालन कासिम उर्फ मुन्ना ने किया. सिमरिया विधायक सह झारखंड मार्केटिंग बोर्ड अध्यक्ष गणेश गंझू बतौर मुख्य अतिथि व पिपरवार जीएम एसएस अहमद विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए.
कुरान-ए-पाक की तिलावत से कार्यक्रम शुरू हुआ. मुफ्ती सदरे आलम शिरातून नबी ने जलसा-ए-शिरातून में कहा कि नौवीं रबीउल अव्वल को मोहम्मद साहब पैदा हुए व 12वीं रबीउल अव्वल को 63 साल पार कर मोहम्मद साहब परदा फरमा गये.
उन्होंने बताया कि उनके आने की खुशी दुनिया का हर मोमिन मनाता है. उन्होंने कहा कि जो शख्स अल्लाह की इबादत करता है व सुन्नते नबी पर अमल करता है, वो जन्नत पाता है. मदरसा के 210 बच्चे इसमें शामिल हुए. बच्चों ने नात व तकरीर पेश किये. बच्चों के सवाल-जवाब के दौर ने महफिल में समां बांध दिया.
मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा एक एटीएम की तरह होता है, जो कहीं भी कभी-भी इस्तेमाल किया जा सकता है. सभी को शिक्षा के प्रति ध्यान देना चाहिए. उन्होंने मदरसा को हरसंभव मदद करने की बात कही.
पिपरवार जीएम एसएस अहमद ने कहा कि पिपरवार प्रबंधन क्षेत्र के विकास के लिए कई तरह की योजनाएं चला रहा है, जिसका लाभ यहां के लोगों को उठाना चाहिए. प्रबंधन की ओर से मदरसा को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. मौके पर अशोका पीओ बीपी सिंह, पिपरवार पीओ वीके शुक्ला़, इसलाम अंसारी, ए रहमान, विधायक प्रतिनिधि धनेश्वर गंझू, अलेक्जेंडर तिग्गा, बाढ़ो मियां, जाजी परवेज आलम असलम, जबेर आलम, हाजी परवेज आलम, जसीम, इरफान, अली आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement