Advertisement
वार्ता के बाद पुरनाडीह क्वायरी वन चालू
पिछले छह माह से था बंद खलारी : एनके एरिया अंतर्गत पिछले छह माह से बंद पड़ा पुरनाडीह क्वायरी वन खदान गुरुवार को चालू हो गया. इस संबंध में ग्रामीणों तथा प्रबंधन की बैठक जामडीह स्थित परियोजना कार्यालय में हुई. बैठक में ग्रामीण विस्थापितों ने प्रबंधन के समक्ष बताया कि उनके घर के समीप खदान […]
पिछले छह माह से था बंद
खलारी : एनके एरिया अंतर्गत पिछले छह माह से बंद पड़ा पुरनाडीह क्वायरी वन खदान गुरुवार को चालू हो गया. इस संबंध में ग्रामीणों तथा प्रबंधन की बैठक जामडीह स्थित परियोजना कार्यालय में हुई. बैठक में ग्रामीण विस्थापितों ने प्रबंधन के समक्ष बताया कि उनके घर के समीप खदान चल रहा है, लेकिन उन्हें नौकरी और मुआवजा अभी तक नहीं मिला है. इसके अलावे उनके घर तालाब और कुआं का मुआवजा अभी बाकी है.
प्रबंधन ग्रामीण विस्थापितों को हमेशा नौकरी मुआवजा के नाम पर आश्वासन देकर टाल-मटोल करता रहता है. प्रबंधन ने कहा कि पुरनाडीह के ग्रामीण विस्थापितों को मुआवजा देने के लिए प्रयासरत हैं.
इसके लिए प्रबंधन द्वारा काम किया जा रहा है. प्रबंधन ने विस्थापितों से नौकरी तथा मुआवजा देने के लिए दो महीने का समय मांगा है. वार्ता में प्रबंधन की ओर से एनके एरिया महाप्रबंधक केके मिश्रा, राजस्व अधिकारी एके सिन्हा, एसओसी विलायतुल्लाह, परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह तथा ग्रामीणों की ओर से बिगन सिंह भोगता, नरेश गंझू, विनय खलखो, धनराज भोगता, प्रदीप उरांव, गोपाल उरांव, सुका भगत, राजेंद्र उरांव शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement