Advertisement
सीएनटी-एसपीटी एक्ट आदिवासियों की आत्मा
खूंटी : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा है कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा. यह आदिवासियों व मूलवासियों की आत्मा है. वह खूंटी के कचहरी मैदान में शुक्रवार को आयोजित संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. उनके साथ झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी भी थे. यह पहला अवसर […]
खूंटी : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा है कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा. यह आदिवासियों व मूलवासियों की आत्मा है. वह खूंटी के कचहरी मैदान में शुक्रवार को आयोजित संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. उनके साथ झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी भी थे.
यह पहला अवसर था, जब दोनों नेता एक साथ राजनीतिक मंच पर नजर आये. कार्यक्रम का आयोजन मुंडारी खूंटकट्टी और भुइंयारी परिषद ने एक्ट के 108 वर्ष पूरे होने पर किया था. मौके पर शिबू सोरेन ने कहा : ग्रामीण जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए सदैव जागरूक रहे, क्योंकि भाजपा सरकार की नजर इसी पर है.
सरकार की मंशा कभी पूरी नहीं होने दी जायेगी.
झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, तोरपा विधायक पौलुस सुरीन व चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा ने कहा कि सरकार आदिवासी-मूलवासी की भूमि को हड़पने व उसे पूंजीपतियोंं को बेचने की मंशा से एक्ट में संशोधन कर रही है. सोयको में पुलिस की गोली से मारे गये अब्राहम मुंडा की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement