Advertisement
23 पंचायत के कई गांवों में सीएम का पुतला फूंका
तमाड़ : राज्य सरकार की नीति के विरुद्ध मंगलवार को अखिल भारतीय आदिवासी-मूलवासी के बैनर तले ग्रामीणों द्वारा स्थानीय नीति सीएनटी-एसपीटी एक्ट के विरोध में डाॅ प्रकाश चंद्र उरांव के नेतृत्व में प्रखंड के 23 पंचायतों के विभिन्न गांवों में मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा का पुतला दहन किया गया. […]
तमाड़ : राज्य सरकार की नीति के विरुद्ध मंगलवार को अखिल भारतीय आदिवासी-मूलवासी के बैनर तले ग्रामीणों द्वारा स्थानीय नीति सीएनटी-एसपीटी एक्ट के विरोध में डाॅ प्रकाश चंद्र उरांव के नेतृत्व में प्रखंड के 23 पंचायतों के विभिन्न गांवों में मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा का पुतला दहन किया गया.
पुतला दहन प्रखंड के वारूकाडें, जिलिंगसेरेग, जोजोडीह, हड़ामलोहर, लोहड़ी टिम्पुर, झटगांव, दिऊड़ी, कोकाडीह, आचूडिह, बारूडीह, आगरा, कॉची, रोलाडीह, नोढ़ी, सिरकाडीह, बांदू, जाड़ेया, डोड़ेया गांवों में किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम में आदिवासी जन परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा, सुचांद मुंडा, लक्ष्मण सिंह मुंडा, नीतीश पांडे, अमर सिंह मुंडा, पूर्णचंद्र सिंह मुंडा, भजोहरी मुंडा, सीताराम मुंडा, सबरन सिंह मुंडा, कमला मुंडा, प्रकाश सिंह मुंडा, मदन मुंडा, गणेश मछुआ, डोमन मुंडा, यादु मुंडा समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement