Advertisement
शौचालय की छत की ढलाई करायें
तोरपा : खूंटी डीसी चंद्रशेखर शुक्रवार को तोरपा प्रखंड के उड़ीकेल पंचायत के जिविलोंग गांव पहुंचे. यहां शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. मुखिया सुशांति कोनगाड़ी व बीडीओ प्रभाकर ओझा को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. कहा कि 15 नवंबर के पूर्व पंचायत को ओडीएफ करने पर यहां के मुखिया को सम्मानित किया […]
तोरपा : खूंटी डीसी चंद्रशेखर शुक्रवार को तोरपा प्रखंड के उड़ीकेल पंचायत के जिविलोंग गांव पहुंचे. यहां शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. मुखिया सुशांति कोनगाड़ी व बीडीओ प्रभाकर ओझा को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. कहा कि 15 नवंबर के पूर्व पंचायत को ओडीएफ करने पर यहां के मुखिया को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि गांव के सभी लोग शौचालय का उपयोग करें. शौच के लिए खुले में न जायें. इसके लिए निगरानी समिति भी बनायी जायेगी.
मरचा में गड़बड़ी देख बिफरे : जिविलोंग गांव के बाद डीसी मरचा गांव पहुंचे. यहां हरिजन टोली, बानाबीरा आदि जगहों पर शौचालय का निर्माण कार्य देखा. काम की धीमी प्रगति तथा पूर्व से बने शौचालय में गड़बड़ी देख डीसी वहां के मुखिया निरल तोपनो, जलसहिया व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता शिव कुमार दिनकर पर बिफर पड़े. कहा कि मना करने के बावजूद शौचालयों में ढलाई वाली छत की जगह एसबेस्टस की छत लगा दी गयी.
उन्होंने एक सप्ताह के अंदर एसबेस्टस की जगह ढलाई कर छत लगाने का निर्देश दिया. काम में सुस्ती बरतने के कारण पंचायत सेवक अमृत होरो व रोजगार सेवक नेलन पूर्ति से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश भी बीडीओ को दिया. कहा कि यदि काम में अनियमितता बरती गयी, तो एफआइआर दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement