Advertisement
अधेड़ की टांगी मार कर हत्या
खूंटी : खूंटी के डिबरडीह(कुजराम) निवासी बीरसिंह मुंडा(50) की 12 सितंबर की रात अज्ञात लोगों ने टांगी मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार की सुबह उसका शव हाटिंगचाऊली स्थित सरकारी विद्यालय के समीप से बरामद किया. पुलिस इस मामले में डिबरडीह गांव के किशुन मुंडा व उसके भाई बासु मुंडा, बिरसा मुंडा सहित […]
खूंटी : खूंटी के डिबरडीह(कुजराम) निवासी बीरसिंह मुंडा(50) की 12 सितंबर की रात अज्ञात लोगों ने टांगी मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार की सुबह उसका शव हाटिंगचाऊली स्थित सरकारी विद्यालय के समीप से बरामद किया. पुलिस इस मामले में डिबरडीह गांव के किशुन मुंडा व उसके भाई बासु मुंडा, बिरसा मुंडा सहित उसके पुत्र सोहराई मुंडा की तलाश कर रही है.शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया.
क्या है घटना : 12 सितंबर की रात बीरसिंह मुंडा अपने मित्र रोलाडीह के नोगा मुंडा के साथ समीप गांव करमा नृत्य देखने गया हुआ था. इसके बाद रात को वह घर नहीं लौटा. मंगलवार की सुबह परिजन उसकी खोज करने निकले, तभी उसका शव उक्त स्कूल से सटे एक सुनसान जगह में मिला. घटना के बाबत बीरसिंह की पत्नी सचिता देवी ने थाना में मामला दर्ज कराया है.
उसके पुलिस को बताया है कि जमीन को लेकर परिजनों के साथ विवाद चल रहा है. संभावना है कि इसी विवाद में उनके पति की हत्या कर दी गयी है. सचिता देवी ने रोते हुए बताया कि पति की हत्या के बाद वह अपने चार छोटे बच्चाें की परवरिश कैसे कर पायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement