Advertisement
विकास में शीघ्र अग्रणी होगा जिला
खूंटी : झारखंड सरकार की मंशा जिला को विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की है. मेरा भी यही संकल्प है. जनता की हर उम्मीदों पर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता होगी. यह बात सोमवार को खूंटी के कचहरी मैदान में जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में राज्य के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा […]
खूंटी : झारखंड सरकार की मंशा जिला को विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की है. मेरा भी यही संकल्प है. जनता की हर उम्मीदों पर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता होगी. यह बात सोमवार को खूंटी के कचहरी मैदान में जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में राज्य के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बतौर मुख्यअतिथि कही.
कहा कि आज का समारोह व उमड़ी भीड़ इस बात का संकेत है कि सभी विकास के सहभागी हैं. सभी को मिल कर खूंटी जिला को राज्य का अग्रणी जिला बनाने का संकल्प लेना है.
सरकार का एक उद्देश्य है कि विकास पहले सुदूर गांवों से होकर शहर तक पहुंचे, तभी झारखंड का समुचित विकास होगा. हम इसी पर काम कर रहे हैं. वर्षा के जल पर किसानों की निर्भरता को कम करने के लिए जलछाजन से सात योजनाएं यहां शुरू हुई है.
आनेवाले दिनों में वर्षा के संरक्षित जल किसानों को जरूर लाभ पहुंचायेगा. बिजली पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2019 तक राज्य के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य है. जिला में प्राथमिकता के आधार पर गांवों को बिजली से जोड़ा जा रहा है.
जल्द सभी गांवों में बिजली पहुंचेगी. सड़कों के निर्माण से विकास को गति मिलेगी. खूंटी विधानसभा क्षेत्र में हर गांवों के सड़कों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा ने कहा कि नव वर्ष के सफर में अड़की प्रखंड विकास के मामले में पीछे रह गया है. आशा है कि उन कमियों को ध्यान में रख कर जल्द अड़की विकास के उच्चतम स्तर को प्राप्त करेगा. डीसी चंद्रशेखर ने कहा कि जिला में सभी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन जिला प्रशासन का लक्ष्य रहा है. जहां पीछे रह गये है, वहां विकास पहुंचा कर मुकाम हासिल करेंगे.
नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी ने कहा कि जिला बनने के बाद हर कार्य यहां हो रहे हैं, यह बड़ी उपलब्धि है. नगर पंचायत के गठन के साथ ही खूंटी नगर पंचायत विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है. स्वच्छता पर विशेष जोर है. समारोह का संचालन पवन सिंह व अंजना बेदिया ने किया. समारोह में एसपी अनीस गुप्ता, डीडीसी भी भास्करन, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement