डकरा. सुभाष नगर दुर्गापूजा कमेटी की बैठक रविवार की देर शाम शिव मंदिर परिसर में हुई. जिसमें कमेटी के सदस्य प्रेम कुमार के पुत्र धीरज के निधन पर शोक जताते हुए इस वर्ष सादगी से पूजा करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए कमेटी गठित की गयी.
जिसमें संरक्षक गजेंद्र कुमार सिंह, शंभु शरण प्रसाद, प्रेम कुमार, शालीग्राम सिंह, अशोक कुमार, सुभाष कुमार, विश्वनाथ यादव, भजन यादव, महेंद्र राम, संजय कुमार सिंह, संजय यादव, अध्यक्ष कन्हाई गंझू, उपाध्यक्ष सत्येंद्र चौहान, अरविंद कुमार, संजय ठाकुर, अरुण कुमार, गुड्डू गिरि, अखिलेश कुमार, अजीत कुमार मिश्रा, सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, सह सचिव उदय चौहान, तिहारू राम, सुदामा साव, गोविंद चंद महतो, अजय राम, अमित कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, सह कोषाध्यक्ष उमाशंकर पाल, मनीष कुमार शामिल हैं.