खूंटी : जिला भाजपा समिति की बैठक जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई.बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा जनता की सेवा नि:स्वार्थ भाव से करना है. ऐसे में कार्यकर्ता जनता को ज्यादा से ज्यादा हक दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ें. कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं.
संगठन की नीति व सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचायें.मौके पर रनिया के कई गांवों के लोग भाजपा जिलाध्यक्ष से मिले. गांव में विद्युत ट्रांसफारमर के जले होने की बात कही. महतो ने ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा से मिल कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया. बैठक में 26 जून को रनिया में जिला कार्यसमिति(भाजपा) की बैठक रखने का निर्णय लिया गया. इसमें सभी प्रखंड के अध्यक्ष व अन्य पदधारी शिरकत करेंगे.
बैठक में अड़की व खूंटी प्रखंड भाजपा ग्रामीण कमेटी का विस्तार किया गया. खूंटी प्रखंड ग्रामीण भाजपा कमेटी में रामचरण महतो, महावीर राम, दशरथ महतो, हरिनाथ मुंडा, झिंगी नाग को उपाध्यक्ष, दिनेश राम, फूलचंद महतो, केशव राम, रंजीता देवी, लादूरा मुंडा को मंत्री, नेहरू गौंझू को कोषाध्यक्ष, मदन मोहन गोप व राजेश महतो महामंत्री, बलराम मुंडा मीडिया प्रभारी बनाये गये. इसके अलावा कार्यकारिणी समिति में कई लोगों को शामिल किया गया.
इसके अलावा अड़की प्रखंड ग्रामीण कमेटी में गणपति तिवारी, ठाकुर सिंह मुंडा, गोरांग मांझी, गुरुवा पाहन, जगन्नाथ मुंडा, गंगामनी देवी को उपाध्यक्ष, त्रिलोक हजाम, हेमंत मुंडा, राजू महतो, परमेश्वर पुरान, नारायण मुंडा, रामकृष्ण मुंडा, को मंत्री, मनोज साहू एवं मोहन राम लोहरा को महामंत्री, सोहराई मिर्धा को कोषाध्यक्ष, संजय मुंडा को मीडिया प्रभारी बनाया गया. इसके अलावा दोनों प्रखंडों में पार्टी के अन्य मोरचा का गठन भी किया गया.
