डकरा : भारतीय जनता युवा मोरचा खलारी मंडल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डकरा में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. उन्होंने 29 दिसंबर की नरेंद्र मोदी की रांची में प्रस्तावित रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से शामिल होने की अपील की.
युवा मोरचा अध्यक्ष शशि सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. नरेंद्र मोदी रैली में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण पत्र दिये गये. मौके पर शशि सिंह, रंजीत सिंह, संटू सिंह, संजय सिंह, आनंद सिंह, बिगु गंझू, बलराम, राजेश, आलोक जैन, कार्तिक पांडेय, बिट्ट सिंह, मनोहर, फुटकुन, चंदन, छोटू व बिनोद सहित कई लोग शामिल थे.