23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुबेर खां बने अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष…ओके

जुबेर खां बने अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष…ओकेफोटो 25़ विजेता जुबेर खां व रियाज आलम चुनाव पदाधिकारियों के साथ. फोटो 26 जीत की खुशी से लबरेज समर्थक.खूंटी. अंजुमन इसलामिया खूंटी के अध्यक्ष व सचिव पद के लिए रविवार को मतदान हुआ. चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जुबेर खां ने अपने प्रतिद्वंद्वी नौशाद आरजू को 456 […]

जुबेर खां बने अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष…ओकेफोटो 25़ विजेता जुबेर खां व रियाज आलम चुनाव पदाधिकारियों के साथ. फोटो 26 जीत की खुशी से लबरेज समर्थक.खूंटी. अंजुमन इसलामिया खूंटी के अध्यक्ष व सचिव पद के लिए रविवार को मतदान हुआ. चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जुबेर खां ने अपने प्रतिद्वंद्वी नौशाद आरजू को 456 तथा सचिव पद के प्रत्याशी रियाज आलम ने अपने प्रतिद्वंद्वी परवेज आलम को 393 मत से पराजित किया. चुनाव में 3700 लोगों ने मतदान किया. जुबेर खां को 2066, नौशाद आरजू को 1610, रियाज आलम को 2077 तथा परवेज आलम को 1634 मत मिले. निर्वाची पदाधिकारी आफताब आलम ने मतदान रिजल्ट की घोषणा की. मतदान को लेकर अंजुमन इसलामिया भवन व उर्दू स्कूल में दो बूथ बनाये गये थे. निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने आफताब आलम, तनवीर खां,शकील पाशा, नुमान मंजर,अब्दुल कलाम अंसारी, रिजवान रिजवी, मो जुनैद, मो टिंकू, अफरोज आलम आदि ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें