खूंटी प्रखंड में मुखिया के लिए 61 प्रत्याशी मैदान में…ओके फोटो 11़ जानकारी देती निर्वाची पदाधिकारी(मुखिया पद) मेघनारूबी कच्छप.खूंटी. खूंटी प्रखंड से मुखिया के लिए 61 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है. इनके बीच पांच नवंबर को चुनाव चिह्न का वितरण होगा. फूदी पंचायत से चार, गुटजोरा से पांच, बिरहू से दो, तिरला से दो, बारूडीह से 10, मारंगहादा से दो, भंडरा से पांच, मुरही से सात, सिलादोन से पांच, तिलमा से तीन, डारीगुटू से 11 तथा लांदूप से पांच उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इसमें 33 पुरुष तथा 28 महिला उम्मीदवार हैं. इधर, जिला परिषद सदस्य के लिए बुधवार को तोरपा पश्चिमी से जयमंगल गुड़िया, मुरहू से संगीता कुमारी, मंगल मुंडा व सुकुमार प्रवीण नाग ने नामांकन किया. खूंटी से लक्ष्मी कुमारी ने बुधवार को नाम वापस ले लिया. खूंटी से वार्ड सदस्य के लिए परचा दािखल करनेवाली रीना जायसवाल ने भी नाम वापस ले लिया है. एआरओ मो यूसुफ के मुताबिक खूंटी से मुखिया पद के लिए नामांकन करनेवालों में से सिनगी देवी, जेवियर संगा, सिसिलिया तोपनो, जगना उरांव, बेरनादेत टूटी व रानी टूटी ने नाम वापस ले लिया है. वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए बुधवार को 15 लोगों ने नामांकन किया, जिसमें बिचना से सुशील तिरू, कुंजला से प्रणवेंद्र नाथ शाहदेव, हांसा से बलराम मांझी एवं जे पाहन, गनालोया से शांतिमनी बागे व यशोदा देवी, बिंदा से सुसाना कंडीर व जोसिका सोय, रूमूतकेल से क्लेमेंट होरो, पीटर बोदरा, गोड़ाटोली से सुशीला नाग, कूदा से कल्याण पूर्ति, कूड़ापूर्ति से सुमित्रा देवी तथा हेटगोवा से चट्टान मुंडा शामिल हैं. उक्त पद के लिए तिरला से नामांकन करनेवाली शांति देवी व सागर पाहन ने नाम वापस ले लिया है.
BREAKING NEWS
खूंटी प्रखंड में मुखिया के लिए 61 प्रत्याशी मैदान में…ओके
खूंटी प्रखंड में मुखिया के लिए 61 प्रत्याशी मैदान में…ओके फोटो 11़ जानकारी देती निर्वाची पदाधिकारी(मुखिया पद) मेघनारूबी कच्छप.खूंटी. खूंटी प्रखंड से मुखिया के लिए 61 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है. इनके बीच पांच नवंबर को चुनाव चिह्न का वितरण होगा. फूदी पंचायत से चार, गुटजोरा से पांच, बिरहू से दो, तिरला से दो, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement