ओके:::पूजा : जागो हे जगदंबे…. जागो हे ज्वाला.. पंडालों में उमड़े रद्धालु (हेडिंग)फोटो 15 नेताजी चौक पूजा पंडाल का उदघाटन करते विधायक नीलकंठ.फोटो 16 प्रतिमा.खूंटी़ खूंटी के नेताजी चौक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उदघाटन सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने किया़ इसके साथ पंडाल का पट मां दुर्गा के दर्शन के लिए खोल दिया गया़ मौके पर उन्होंने लोगों को दुर्गा पूजा की बधाई दी़ इससे पूर्व मंत्री के यहां पहुंचने पर भक्तों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान एसडीओ नीरज कुमारी, एसडीपीओ दीपक शर्मा, रानी टूटी, मदन मोहन मिश्र, सुरेंद्र मिश्र, ज्योतिष भगत, किशु तिवारी, विनय जायसवाल, अनूप साहू, इसरायल अंसारी, आशुतोष भगत, नीरज मिश्र, आरिफ अंसारी, बालगोविंद सिंह, लक्ष्मण गौंझू, लव चौधरी, आदित्य प्रसाद गुप्ता, जलेश्वर भगत, जितेंद्र कश्यप, डीएसपी मुख्यालय पीके सिंह, कार्यपालक अभियंता गोपाल मांझी, बासुदेव शाह, राधेश्याम गोप, विकास चौधरी, कंचन सिंह, घुरन राम, काशीनाथ महतो, सौरभ कुमार,बालमुकुंद कश्यप, आनंद राम, किशोर साहू, जयंतलाल, नीरज चौरसिया, भीम साहू व दामोदर प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
ओके:::पूजा : जागो हे जगदंबे…. जागो हे ज्वाला..
ओके:::पूजा : जागो हे जगदंबे…. जागो हे ज्वाला.. पंडालों में उमड़े रद्धालु (हेडिंग)फोटो 15 नेताजी चौक पूजा पंडाल का उदघाटन करते विधायक नीलकंठ.फोटो 16 प्रतिमा.खूंटी़ खूंटी के नेताजी चौक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उदघाटन सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने किया़ इसके साथ पंडाल का पट मां दुर्गा के दर्शन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement