20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वनों की सुरक्षा से ही मानव जीवन सुरक्षित : रेंजर ….ओके

वनों की सुरक्षा से ही मानव जीवन सुरक्षित : रेंजर ….ओके फोटो 12़ वनों की महत्ता से रू-ब-रू कराते रेंजर जितेंद्र कुमार.फोटो 13़ उपस्थित लोग.खूंटी. संत पॉल चर्च मार्टिन बंगला खूंटी में रविवार को स्वच्छ पेरिस-स्वच्छ भारत, पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ अभियान के तहत चर्च परिसर की सफाई तथा पौधरोपण किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि […]

वनों की सुरक्षा से ही मानव जीवन सुरक्षित : रेंजर ….ओके फोटो 12़ वनों की महत्ता से रू-ब-रू कराते रेंजर जितेंद्र कुमार.फोटो 13़ उपस्थित लोग.खूंटी. संत पॉल चर्च मार्टिन बंगला खूंटी में रविवार को स्वच्छ पेरिस-स्वच्छ भारत, पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ अभियान के तहत चर्च परिसर की सफाई तथा पौधरोपण किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि रेंजर जितेंद्र कुमार ने कहा कि आज विश्व का पर्यावरण खतरे में है. ऐसे में पौधरोपण व वृक्षों की सुरक्षा जरूरी है. मानव जीवन तभी तक सुरक्षित है, जब तक पेड़-पौधे हैं. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत रेव्ह जोन सोय ने प्रार्थना के साथ की गयी. कार्यक्रम में नूतन बास्के, जयंत अग्रवाल, बिकला बारला, राजकुमार नागवंशी, हितेश, दीपक झा, मरसलन तिड़ू, हाबिकल बड़ायुद, जवाहर लाल कच्छप, अब्राहम तेरोम, शेखर भुइयां, नेलशन पूर्ति, अब्राहम टूटी, अलेथी डहंगा, सुमन तिड़ू, वीणा टूटी, इला तोपनो, सुमित, सरिता, ज्योति, मिताली, अनूजा, विमला, प्यारी, शशि केरकेट्टा, प्रसन्न देमता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें