21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समिति के रवैये से शिक्षण कार्य प्रभावित

सिल्ली : राजकीय उत्क्रमित विद्यालय चातमबाड़ी में विद्यालय प्रबंध समिति के रवैये के कारण यहां का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है. बताया जा रहा है कि मामला यहां तक पहुंचा गया कि पिछले शनिवार को हुई प्रबंध समिति एवं अभिभावकों के बीच की बैठक के कागजात ही गायब कर दिये गये हैं. जानकारी के […]

सिल्ली : राजकीय उत्क्रमित विद्यालय चातमबाड़ी में विद्यालय प्रबंध समिति के रवैये के कारण यहां का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है. बताया जा रहा है कि मामला यहां तक पहुंचा गया कि पिछले शनिवार को हुई प्रबंध समिति एवं अभिभावकों के बीच की बैठक के कागजात ही गायब कर दिये गये हैं.
जानकारी के मुताबिक उक्त बैठक वार्ड मेंबर व अभिभावक काली सिंह की अध्यक्षता में की गयी थी. इनके अलावा प्रबंध समिति के सचिव दिलीप महतो, ग्राम प्रधान मंगल सिंह, स्कूल के सभी शिक्षक समेत 25 अभिभावक भी बैठक में मौजूद थे.
शिक्षकों ने बताया कि उस बैठक में अभिभावकों ने प्रबंध समिति के खिलाफ कई निर्णय लिये थे. विद्यालय की एक मात्र महिला शिक्षिका रीता साहू ने पत्रकारों को बताया कि प्रबंध समिति के अध्यक्ष रंजीत मुंडा उन्हें बच्चों के सामने ही अपमानित करते हैं. स्कूल से किसी भी वक्त निकाल बाहर करने की धमकी देते हैं. साथ ही बच्चों को भी अक्सर अपमानित किया करते हैं. स्कूल की कुछ छात्रओं ने भी कहा कि अध्यक्ष अचानक ही कक्षा में आकर बच्चों को अपमानित किया करते हैं. इन्हीं समस्याओ के निराकरण के लिए पूर्व सूचना देकर अभिभावकों की बैठक बुलायी गयी थी.
रीता साहू के मुताबिक, वह प्रबंध समिति के रवैये के कारण मानसिक तनाव में है. उसने बताया कि मामले की जानकारी विद्यालय के शिक्षकों ने बीइओ समेत अन्य वरीय अधिकारियों को दे दी है. बावजूद स्थिति में कोई सुधार नही हुआ है. अगर यही स्थिति रही, तो वह ऊपर के अधिकारियों को भी लिखित शिकायत करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें