डकरा : कोयला मजदूर अपनी एकजुटता से दो सितंबर को भारत सरकार को झुकने के लिए मजबूर कर दें. यह बात एनके एरिया संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने सोमवार को डकरा के मजूदरों से अपील करते हुए कही.
मोर्चा के नेता डकरा में एक गेट मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. नेताओं ने दो सितंबर की हड़ताल को एेतिहासिक रूप में सफल करने कीअपील की. इस मौके पर मिथिलेश सिंह, शैलश कुमार, एसएन शाहदेव, बलिराम सिंह, अशोक सिंह, बीएन पांडेय, डीपी सिंह, मंगल सिंह, देवपाल मुंडा, रामप्रवेश सिंह, निर्मल सिंह, सुरेंद्र चौहान, सुनील सिंह, मुमताज अंसारी, जनार्दन सिंह ने भी अपने विचार रखे.
