17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवानों को किया पुरस्कृत

पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को मार गिराया था, डीजीपी ने खूंटी : खूंटी के अड़की में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को मार गिराने वाले जवानों को डीजीपी डीके पांडेय ने शनिवार को पुरस्कृत किया. पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने पीएलएफआइ के टॉप थ्री एंड […]

पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को मार गिराया था, डीजीपी ने
खूंटी : खूंटी के अड़की में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को मार गिराने वाले जवानों को डीजीपी डीके पांडेय ने शनिवार को पुरस्कृत किया. पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने पीएलएफआइ के टॉप थ्री एंड फोर उग्रवादी क्रमश: आशीषन सोय एवं शनिका पूर्ति को मार कर बड़ी सफलता हासिल की है. अब पुलिस के निशाने पर टॉप वन दिनेश गोप एवं टॉप टू जिदन गुड़िया है. जल्द ही उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पीएलएफआइ संगठन के दिन भी गिने-चुने बचे हैं.
डीजीपी ने कहा कि राज्य की पुलिस की कोशिश स्वच्छ समाज का निर्माण करने की है. इसमें कोई भी अवांछित तत्व बाधक बनेगा, तो उसे बख्शा नहीं जायेगा. स्वच्छ माहौल देना हमारा कर्तव्य है. हम अपने मिशन पर हैं, पीएलएफआइ का सफाया करना हमारा लक्ष्य है. एडीजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता ने कहा कि दो शीर्षस्थ उग्रवादी मारे गये हैं. ऐसे में क्षेत्र की जनता को आज दीपावली मनानी चाहिए. जल्द वह दिन दूर नहीं, जब क्षेत्र में हर तरफ अमन-चैन होगा. डीजीपी के साथ डीसी प्रसाद कृष्ण बाघमारे, डीआइजी अरुण कुमार, डीआइजी सीआरपीएफ अशोक सन्याल, एसपी अनीस गुप्ता भी मौजूद थे.
जिन्हाेंने गाेली चलायी है, वे बायें, बाकी दायीं ओर : डीजीपी गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद मुठभेड़ में शामिल जवानों से मिले. गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले जवानों को किनारे लाकर कहा कि जिला में पदस्थापन के बाद अब तक कितने जवानों ने मुठभेंड़ में गोली चलायी है. गोली चलानेवाले मेरे बांये एवं नहीं चलानेवाले दांये आ जायें. दो ने कहा कि मुठभेड़ तो किया है, पर गोली चलाने का मौका नहीं मिला. अधिकतर ने कहा कि पिछले साल विभाग के द्वारा दिये गये प्रशिक्षण में 10-10 चक्र गोलियां चलायी हैं.
एक खौफ का नाम था आशीषन सोय
पीएलएफआइ का जोनल कमांडर आशीषन सोय. यह नाम था पीएलएफआइ के सबसे क्रूर उग्रवादी का. यह किसी की हत्या कर शव को कई टुकड़ों में काट देता था. ग्रामीण क्षेत्र में तो इसके नाम से ही लोग दिन में भी घरों में दुबके रहते थे. हाल ही में यह मुरहू थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर उसका हाथ काट कर माला पहन क्षेत्र में पूरे दिन घूमा था. वहीं, तोरपा थाना क्षेत्र के एक युवक की हत्या कर वह शव को 24 टुकड़ों में काट डाला था. इसके बारे में कहा जाता था कि जो भी उसकी नजर में बाधक बना, वह लगातार मारा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें