डकरा : जनता मजदूर संघ की बैठक बुधवार को डकरा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हरिशंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि दो सितंबर को पांचों श्रमिक संगठन द्वारा आहूत देशव्यापी हड़ताल कामगारों व ट्रेड़ यूनियनों के लिए अहम है. केंद्र सरकार कोयला उद्योग का निजीकरण करना चाहती है. कामगारों को इसका जमकर विरोध करना चाहिए.
उन्होंने कामगारों व श्रमिक संगठनों से दो सिंतबंर को होनेवाली हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक में मुख्य रूप से लाल शैलेंद्रनाथ शाहदेव, देवपाल मुंडा, डीपी सिंह, अजय चौहान, टुपा महतो, सेतुबान सिंह, जगन्नाथ महतो, अर्जुन सिंह, अभिनव चिरंजीवी, अनिल मुंडा, लुकदेव उरांव, गंदुरा टाना भगत आदि मौजूद थे.
