Advertisement
बोल बम से गूंज उठे शिवालय
खलारी : सावन कीअंतिम सोमवारी पर खलारी कोयलांचल के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवारी का उपवास रखने वाले लोग सुबह से ही नजदीकी शिवालयों में पहुंचने लगे. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग की पूजा की और फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, प्रसाद चढ़ाया. पूजा के दौरान दूध तथा जल से भगवान शिव […]
खलारी : सावन कीअंतिम सोमवारी पर खलारी कोयलांचल के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवारी का उपवास रखने वाले लोग सुबह से ही नजदीकी शिवालयों में पहुंचने लगे. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग की पूजा की और फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, प्रसाद चढ़ाया. पूजा के दौरान दूध तथा जल से भगवान शिव का अभिषेक किया गया. श्री राम जानकी मंदिर शिवालय, पहाड़ी मंदिर शिवालय, खलारी बाजारटांड़ शिवालय, लपरा शिवालय, करकट्टा शिवालय, नौ नंबर मंदिर धमधमियां आदि के शिवालयों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. कई मंदिरों में विशेष प्रसाद बांटा गया. नौ नंबर मंदिर में खीर प्रसाद का वितरण हुआ. अंतिम सोमवारी को लेकर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. शाम को भगवान शिव का विशेष शृंगार कर आरती की गयी व प्रसाद बांटे गये.
पिपरवार. सावन की चौथी सोमवारी के अवसर पर बचरा बिजली सब स्टेशन स्थित शिवालय में 12 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. मंदिर समिति के हरि राम सहित दारा सिंह, राजेश्वरी राम, हीरा लाल गिरि, पंचानंद नायक, परमेश्वर ठाकुर, संजीवन सिंह, कमेश सोनी, कमला साव आदि कार्यक्रम में शामिल थेे. इधर, सोमवारी को कोयलांचल सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तोें का सुबह से ही तांता लगा रहा, जो देर शाम तक जारी था. कई मंदिरों में विशेष रूद्राभिषेक व शृंगार पूजा के अनुष्ठान में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. हर हर भोले की स्वर लहरियों से क्षेत्र गुंजायमान रहा. इस दौरान बचरा, विशुझापा, राय, चूरी, पुरानी राय, बीओसीएम, बचरा बस्ती, होसीर, बेंती, बहेरा व बिलारी आदि गांवों के शिवालयों में बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चों का आवागमन दिन भर जारी रहा.
मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज, लपरा, हेसालौंग, गुलमोहर जोभिया, रेंज ऑफिस, चिनाटांड़ पहाड़ी, दुली, धमधमिया, नौ नंबर व निंद्रा आदि के शिवालयों में सावन की अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बड़ी संख्या में लोगों ने जलाभिषेक किया. कई मंदिरों में संध्या आरती, कीर्तन के अलावा शृंगार पूजन का भी आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement