खूंटी. अड़की थाना के तुयुगुटू टोला गुगरीपीड़ी में पुलिस ने सुखराम नाग के घर से वृहद पैमाने पर डोडा बरामद किया है. पुलिस ने पुलिस उपाधीक्षक राम प्रवेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर डोडा को जब्त कर ली है. जिसमें कुल 50 बोरा में 938 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया है. जिसका बाजार में मूल्य करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये आंकी गयी है. इस संबंध में पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि एसपी को सुखराम नाग के घर में डोडा होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद छापेमारी की गयी. जिसमें पुलिस को देखते ही सुखराम नाग भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. वह मूल रूप से खूंटी थाना के रूताडीह निवासी है. उसने पूछताछ में बताया कि वह अपने ननिहाल तुयुगुटू टोला गुगरीपीढ़ी में रहता है. वहीं अपने मामा बिरसा नाग के साथ मिल कर डोडा और अफीम का व्यापार करता है. इस संबंध में अड़की थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. छापेमारी में पुलिस उपाधीक्षक राम प्रवेश कुमार, पुलिस निरीक्षक किशुन दास, मुरहू थाना प्रभारी रामदेव यादव, अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी, पुअनि कुंदन कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

