Advertisement
दो उग्रवादी धराये, लेवी वसूलने की योजना हुई विफल
देसी पिस्टल व कारतूस बरामद खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र के रोआउली गांव के तीन मुहान मोड़ के समीप से पुलिस ने सोमवार को पीएलएफआइ के दो सक्रिय सदस्यों को धर दबोचा. इनमे टुंगटू के करम सिंह मंडा उर्फ टोटो (19) एवं रोआउली के करन हस्सा पूर्ति उर्फ चिट्टी (25) शामिल हैं. पुलिस ने इनके […]
देसी पिस्टल व कारतूस बरामद
खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र के रोआउली गांव के तीन मुहान मोड़ के समीप से पुलिस ने सोमवार को पीएलएफआइ के दो सक्रिय सदस्यों को धर दबोचा. इनमे टुंगटू के करम सिंह मंडा उर्फ टोटो (19) एवं रोआउली के करन हस्सा पूर्ति उर्फ चिट्टी (25) शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक लोडेट देसी पिस्टल सहित एक कारतूस, पीएलएफआइ की रसीद व अन्य सामान बरामद किये हैं.
बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली कि मुरहू के रोवाउली तीन मुहान मोड़ के समीप हथियारबंद दो उग्रवादी घूम रहे हैं. इनकी मंशा क्षेत्र में लेवी वसूली के अलावा संगठन का विस्तार करने की है. इसी सूचना पर एसपी अनीस गुप्ता के निर्देश पर एक टीम बना कर रवाना किया गया. पुलिस ने शाम करीब पांच बजे रोवाउली गांव को घेर लिया.
पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोचा. समाचार लिखे जाने तक पुलिस दोनों उग्रवादियों से पूछताछ कर रही थी. गठित टीम में मुरहू थानेदार अहमद अली, सीआरपीएफ 94 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अनुराग राज, सब इंस्पेक्टर अजीत अधिकारी, झारखंड जगुवार जेजे एक के इंस्पेक्टर अनिल सिंह व पुलिस बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement