17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरीतियों पर रोक लगायेंगे

रामगढ़ : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की 25वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है. 25 वर्ष के कार्यकाल में संस्था ने निरंतर अपने उद्देश्यों को लेकर आगे बढ़ने का काम किया है. उक्त बातें सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरवाला कासलीवाल (उज्जैन) ने शनिवार को रांची रोड स्थित जिमखाना क्लब के सभागार में आयोजित समारोह में […]

रामगढ़ : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की 25वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है. 25 वर्ष के कार्यकाल में संस्था ने निरंतर अपने उद्देश्यों को लेकर आगे बढ़ने का काम किया है. उक्त बातें सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरवाला कासलीवाल (उज्जैन) ने शनिवार को रांची रोड स्थित जिमखाना क्लब के सभागार में आयोजित समारोह में कही.
उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने के लिए जागरूकता चलाने का काम आगे भी किया जायेगा. जागरूकता के माध्यम से समाज में क्रांति लायी जायेगी. पूरे देश की 460 शाखा व 16 हजार कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मेलन का संदेश फैलाया जा रहा है. प्रांतीय अध्यक्ष वीणा खीरवाल ने कहा कि महिलाएं संगठित होकर आधी आबादी के हक को ले सकती हैं. सम्मेलन को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशीला मोहनका, जया डोकानिया, लता अग्रवाल, किरण देबुका, मीना अग्रवाल, पुष्पा चोपड़ा, नीरा बथवाल, रूपा अग्रवाल, मीना मोटाणी आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें