खलारी : खलारी दौरे के दूसरे दिन विधायक समरीलाल क्षेत्र के कई गांव व टोलों में गये और लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. हुटाप पंचायत अंतर्गत कृतधौड़ा में ग्रामीणों ने सप्लाई का पानी नहीं पहुंचने की बात बतायी. विधायक ने संबंधित अधिकारी से बात कर समस्या का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया.
Advertisement
ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए विधायक
खलारी : खलारी दौरे के दूसरे दिन विधायक समरीलाल क्षेत्र के कई गांव व टोलों में गये और लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. हुटाप पंचायत अंतर्गत कृतधौड़ा में ग्रामीणों ने सप्लाई का पानी नहीं पहुंचने की बात बतायी. विधायक ने संबंधित अधिकारी से बात कर समस्या का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया. इससे […]
इससे पहले मुखिया आशा देवी ने बुके देकर विधायक का स्वागत किया. वे हुटाप के ही रामनगर और शांतिनगर भी गये. करकट्टा देवी मंदिर में पूजा करने के बाद वे धमधमिया पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों से मिल कर उनका हाल जाना. चूरी उत्तरी पंचायत के चूरी कोलियरी कॉलोनी में समरीलाल का अभिनंदन किया गया. उन्होंने जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताया. विधायक ने कहा कि लोगों को विधायक को खोजना नहीं होगा.
वे स्वयं लोगों के लिए उपलब्ध होंगे. बमने पंचायत में एक चेकडैम का शिलान्यास किया. इस क्रम में वे जहां भी गए जरूरतमंदों को कंबल दिये. इस दौरे में मुखिया आशा देवी, रामो देवी, भरत रजक, श्यामसुंदर सिंह, विकास सिंह, आनंद झा, गिरिधर मिश्रा, अरविंद सिंह, शत्रुंजय सिंह, विकास दुबे, रंजीत यादव, विनोद वर्मा, अमित तिवारी, नागदेव सिंह, उपेंद्र सिंह, अनिरुद्ध सिंह, ललन कुमार साव, शिवशंकर गुप्ता, देवकुमार सिंह आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement