बुंडू : प्रखंड क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी पर एदेलहातू से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस में शामिल लोगों को अली कॉलोनी में अंजुमन इस्लामिया कमेटी एवं नौजवान कमेटी के सदस्यों ने पगड़ी पहना कर स्वागत किया.
कमेटी के सरपरस्त पूर्व एमएलसी अमानत अली, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश कुमार, आरपी सिंह को भी कमेटी के लोगों ने पगड़ी पहनायी. यहां से जुलूस ब्लॉक रोड, सुभाष चौक, काली मंदिर होते हुए बुंडू जामा मस्जिद पहुंच कर जलसा में परिणत हो गया.
जुलूस में नातिया कलाम के साथ जलसे का आगाज किया गया. जलसा में मौलाना ताहिद मौलाना शादाब रजा मौलाना इरशाद ने मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि पूरी दुनिया में अमन व शांति मोहम्मद साहब के उसुल पर चल कर ही मिल सकती है. जुलूस-ए-मोहम्मदी में कोर कमेटी के सदर अबू सईद अंसारी, अली कॉलोनी सदर असलम अंसारी, एदेलहातू सदर मोहम्मद बारीक, बुंडू सदर सफी अहमद, कोर कमेटी के कमरुज्जमा जमील अंसारी, मो जाकिर, मो महबूब आलम, मो समी, मो विदेशी अंसारी, हकीम अंसारी, मो आरिफ, मो शाहबाज अंसारी, मो मुर्शीद आलम, मो शादाब सईद, मो नफीस, मो तबरेज, मो जियाउल उर्फ बिट्टू, मो शमशाद, मो इमरान, मो शाहबाज, मो जमील, मो महताब शादाब, मो शाहनवाज आदि शामिल थे.