खलारी : खलारी बाजारटांड़ के ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग से सैलेरी लदे ट्रैक्टर के परिचालन का विरोध किया है. ट्रैक्टर से सैलेरी सड़क पर गिर जा रहे थे, जिससे सड़क पर धूल उड़ रही थी. ग्रामीण इससे पूर्व भी परिचालन का विरोध किये थे. परिचालन बंद नहीं होने पर शुक्रवार को मुखिया आशा देवी के नेतृत्व में बाजारटांड़ के लोगों ने बैठक की.
Advertisement
ग्रामीणों ने सैलेरी लदे ट्रैक्टर के परिचालन का किया विरोध
खलारी : खलारी बाजारटांड़ के ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग से सैलेरी लदे ट्रैक्टर के परिचालन का विरोध किया है. ट्रैक्टर से सैलेरी सड़क पर गिर जा रहे थे, जिससे सड़क पर धूल उड़ रही थी. ग्रामीण इससे पूर्व भी परिचालन का विरोध किये थे. परिचालन बंद नहीं होने पर शुक्रवार को मुखिया आशा देवी के […]
बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि खलारी बाजारटांड़ व आसपास के लगभग तीन हजार बच्चे स्कूल में पढ़ने आते-जाते है. ट्रैक्टर मालिक बिना लाइसेंस वाले चालक को ट्रैक्टर चलाने के लिए दे देते है. इससे सड़क से गुजरने वाले बच्चे व बड़ों को डर बना रहता है. ज्ञात हो कि एक साल पूर्व ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो स्कूली बच्चों की मौत हो गयी थी.
ग्रामीणों व मुखिया ने स्थानीय पुलिस से मांग की है कि इस सड़क से सैलेरी की ढुलाई बंद की जाये. मौके पर विनोद वर्मा, बलराम प्रसाद सोनी, रघुवीर सिंह, प्रमोद गुप्ता, गंगा महली, शंकर साव, चिंटू प्रसाद, बीरेंद्र ठाकुर, कालीचरण उरांव, नरेश प्रसाद, जलेश्वर रजक, तज्जमुल अंसारी, शमीम अंसारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement