21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों को सुरक्षित पलायन व बाल संरक्षण को लेकर जागरूक करें

आयोजन : क्षेत्र से सुरक्षित पलायन व बाल संरक्षण विषय पर परिचर्चा खूंटी :श्रम अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन और सिनी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में वर्क इन फ्रीडम कार्यक्रम के तहत सुरक्षित पलायन और बाल संरक्षण पर जिलास्तरीय परिचर्चा आयोजित की गयी. जिसमें प्रमुख रुकमिला देवी के कहा कि इन गंभीर […]

आयोजन : क्षेत्र से सुरक्षित पलायन व बाल संरक्षण विषय पर परिचर्चा

खूंटी :श्रम अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन और सिनी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में वर्क इन फ्रीडम कार्यक्रम के तहत सुरक्षित पलायन और बाल संरक्षण पर जिलास्तरीय परिचर्चा आयोजित की गयी. जिसमें प्रमुख रुकमिला देवी के कहा कि इन गंभीर मुद्दों पर पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक होकर अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करना होगा. स्थानीय भाषा मुंडारी में जन जागरूकता अभियान चलाना होगा.

उपप्रमुख जितेंद्र कश्यप ने कहा कि पलायन के विषय पर लोगों को और जागरूक करने की आवश्यकता है. वर्क इन फ्रीडम कार्यक्रम की प्रोजेक्ट मैनेजर अनिता सिन्हा ने कहा कि झारखंड से बड़ी संख्या में लोग काम की तलाश में बाहर जाते हैं. सुरक्षित पलायन के विषयों की जानकारी नहीं होने के कारण वे शोषण का शिकार होते हैं. श्रम अधीक्षक एतवारी महतो ने कहा कि कोई भी मजदूर अगर काम के सिलसिले में दूसरे प्रदेश जाता है तो उसे प्रवासी कार्ड अवश्य बनाना चाहिए.

किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर 1.50 लाख रुपये तक की सहायता सरकार की तरफ से दी जाती है. जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा ने विभाग द्वारा समय-समय पर आयोजित वाले रोजगार मेला और नियोजन संबंधित विभाग के कार्यों की जानकारी दी. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मो अल्ताफ ने कहा कि पिछले दो वर्षों में बच्चों से संबंधित 204 मामलों का निष्पादन किया गया है.

कार्यक्रम बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विशेश्वर बिंदिया, संरक्षण पदाधिकारी संस्थागत देखभाल मो शमीमुद्दीन, श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर और जिला नियोजन पदाधिकारी बम बैजू ने भी अपने विचार रखे. मौके पर हेमंत प्रकाश मिंज, दीपक तिग्गा, मो शाहजहां, अशोक कुमार, पृथा मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें