उड़ीकेल व लिमडा में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Advertisement
ग्रामीणों को दी योजना की जानकारी
उड़ीकेल व लिमडा में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया खूंटी :मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र खूंटी-रांची एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कर्रा प्रखंड के उड़ीकेल एवं लिमडा पंचायत के चोटिया गांव में अलग-अलग जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र, रांची से आये प्रशिक्षक सिद्धार्थ ने सरकार से संचालित […]
खूंटी :मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र खूंटी-रांची एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कर्रा प्रखंड के उड़ीकेल एवं लिमडा पंचायत के चोटिया गांव में अलग-अलग जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र, रांची से आये प्रशिक्षक सिद्धार्थ ने सरकार से संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.
इस दौरान आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी. मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र के जिला समन्वयक सुजीत गोस्वामी ने मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र ने शिकायत संग्रहण प्रणाली के संबंध में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा 181 टोल फ्री नंबर के माध्यम से ग्रामीण जनता अपनी शिकायत किसी भी समय दर्ज करा सकते हैं.तत्काल समस्या के समाधान की प्रक्रिया प्रशासन शुरू करती है.
साथ ही शिकायतकर्ता को समय-समय पर इसकी अद्यतन जानकारी प्रदान की जाती है. इस अवसर पर उड़ीकेल पंचायत के मुखिया पुष्पा आइंद, ग्राम प्रधान प्रकाश हेंब्रम, वार्ड मेंबर जयराज मुंडा, पंचायत सेवक श्रवण पाहन, जेएसएलपीएस के नमन और प्रमोद झा अन्य उपस्थित थे. लिंडा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में लिंडा के मुखिया लक्ष्मी देवी पंचायत सचिव सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement