22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना के छुटे हुए रैयत अावेदन शीघ्र भरें

कर्रा : ग्राम प्रधानों की साप्ताहिक बैठक खूंटी जिला पड़हा समिति के संयोजक महादेव मुंडा की अध्यक्षता में हुई. सीओ पुष्पक रजक ने बताया कि 178 राजस्व ग्रामों में 150 ग्राम प्रधानों ने सम्मान राशि का आवेदन दिया है. जिन्हें मानदेय मिल रहा है. उन्होंने 28 गांव के ग्राम प्रधानों से आवेदन शीघ्र जमा करने […]

कर्रा : ग्राम प्रधानों की साप्ताहिक बैठक खूंटी जिला पड़हा समिति के संयोजक महादेव मुंडा की अध्यक्षता में हुई. सीओ पुष्पक रजक ने बताया कि 178 राजस्व ग्रामों में 150 ग्राम प्रधानों ने सम्मान राशि का आवेदन दिया है. जिन्हें मानदेय मिल रहा है. उन्होंने 28 गांव के ग्राम प्रधानों से आवेदन शीघ्र जमा करने को कहा है. बताया कि छह पड़हा राजाओं में चार का ही आवेदन प्राप्त हुआ है.

एक जगह पड़हा राजा व ग्राम प्रधान दोनों एक ही व्यक्ति के होने के कारण ग्राम प्रधान का मानदेय ले रहे हैं. ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ ग्राम प्रधानों की मृत्यु हो चुकी है और कुछ सरकारी नौकरी में हैं. सीओ ने ऐसे ग्रामों का चयन कर ग्राम प्रधानों के सचिव को सूचना देने का निर्देश दिया है.
साथ ही सभी ग्राम प्रधानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के छुटे हुए किसानों की फार्म शीघ्र भर कर कार्यालय में जमा कराने काे कहा. ग्राम प्रधानों के संयोजक महादेव मुंडा ने बताया कि अगले सप्ताह मंगलवार को पोड़हा कुसुमटोली में पौधरोपण किया जायेगा. मौके पर अजय खलखो, सुनील होरो, पिटर बरला, मदरा महान, विमल तिग्गा व अन्य ग्राम प्रधान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें