खूंटी : हेठगोवा में भाजपा नेता मागो मुंडा, उनकी पत्नी और बेटी की हत्याकांड की छानबीन करने के लिए आइजी नवीन कुमार सिंह, रांची रेंज डीआइजी एवी होमकर और कोल्हान रेंज डीआइजी कुलदीप द्विवेदी खूंटी पहुंचे थे. आइजी ने अफसरों से मामले में जानकारी ली. इसके बाद इनके निर्देश पर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग अफसरों को अलग-अलग जवाबदेही दी गयी. वहीं रांची रेंज डीआइजी एवी होमकर और कोल्हान डीआइजी कुलदीप द्विवेदी खूंटी में कैंप कर रहे हैं. आइजी देर शाम वापस पुलिस मुख्यालय लौटे.
उधर, पीएलएफआइ केंद्रीय कमेटी के मार्टिन केरकेट्टा ने विज्ञप्ति जारी कर घटना में पीएलएफआइ के शामिल होने की बात से इंकार किया है. कहा है कि मागो मुंडा, उनकी पत्नी और बेटे की हत्या में पीएलएफआइ का हाथ नहीं है. संगठन जिस घटना को अंजाम देती है, उसकी जिम्मेदारी लेती है. संगठन को बदनाम किया जा रहा है. आइजी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि हत्याकांड को लेकर कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
घायल नौरी देवी खतरे से बाहर : आइजी ने बताया कि हेठगोवा में घायल नौरी देवी इलाज के बाद खतरे से बाहर है. मागो मुंडा और उनके परिवार की हत्या किये जाने के दौरान नौरी को भी एक गोली लगी थी. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स भेज दिया गया था, जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति सामान्य है.